Ghaziabad 25 मौतों के गुनाहगार ठेकेदार ajay tyagi पर यूं निकाला पीड़ित परिवार की महिला ने गुस्सा see video

अजय त्यागी की सिर पर जूता (लाल घेरे में) मारती महिला। वीडियो इमेज

गाजियाबाद (Ghaziabad) के मुरादनगर (muradnagar) में श्मशान घाट में 25 लोगों की मौत के गुनाहगार ठेकेदार अजय त्यागी (ajay tyagi) पर महिला ने जूता मारकर अपना गुस्सा निकाला। अजय त्यागी को पुलिस मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर पहुंची थी, वहीं ये वाक्या हुआ। अजय त्यागी ने मीडिया के आगे कमीशन देने की बात भी कबूल की।

ठेकेदार अजय त्यागी का गाजियाबाद के राजनगर सेक्टर-7 में डी-57 नंबर से आलीशान बंगला है। रविवार को श्मशान घाट की गैलरी की छत गिरने की सूचना मिलते ही अजय त्यागी बंगला छोड़कर फरार हो गया था। एफआईआर में नामजद होने बाद पुलिस रविवार रात उसके बंगले पर पहुंची थी, लेकिन वहां कोई नहीं मिला था। पुलिस को घर के बाहर उसकी फॉर्च्यूनर कार भी खड़ी मिली थी, जिसे पंक्चर कर पुलिस तैनात कर दी गई थी। पुलिस की चार टीमें अजय त्यागी की तलाश में खाक छान रही थीं। सोमवार रात साढ़े 11 बजे अजय त्यागी पुलिस के हत्थे चढ़ गया था।

मंगलवार को पुलिस मेडिकल जांच के लिए अजय त्यागी को लेकर अस्पताल पहुंची तो वहां मीडिया का भारी जमावड़ा लग गया। मीडिया ने जब अजय त्यागी से कमीशन देने संबंधी सवाल पूछे तो उसने हामी भरी। इसी दौरान पीड़ित परिवार की महिला ने पीछे से अजय त्यागी के सिर पर जूता दे मारा।

मुरादनगर दुर्घटना को लेकर लखनऊ में भी हलचल रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने ट्वीट किया कि मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद की दुर्घटना अक्षम्य और अत्यंत पीड़ादायक है। हादसे के अभियुक्तों के विरुद्ध रासुका (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मानक विरुद्ध निर्माण कार्य से सरकारी धन के हुए नुकसान की भरपाई संबंधित ठेकेदार तथा अभियंताओं से की जाएगी।

एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा कि  राज्य सरकार हर स्थिति में पीड़ित परिवारों के साथ है। इस दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के आश्रित को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रत्येक आवासहीन प्रभावित परिवार को एक आवास भी उपलब्ध कराया जाएगा।