Kashmir से आईं Indian army की ये दो तस्वीरें आपका दिल चुरा लेंगी

बुजुर्ग को गोद में लेकर बाहर निकलते सेना के जवान। फोटो साभार : टि्वटर

कश्मीर (Kashmir) से आईं दो तस्वीरें आपका दिल जीत लेंगी। कश्मीर में एक जगह पाकिस्तान (Pakistan) समर्थित आतंकवादियों (terrorists) से सेना की मुठभेड़ (encounter) हो गई। यह आबादी वाला इलाका था। कई बुजुर्ग (old people) मुठभेड़ के बीच में फंस गए। तभी भारतीय सेना (Indian army) के वीर जवानों ने सबसे पहले बुजुर्गों को सही-सलामत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। चूंकि, बुजुर्ग तेजी से मुठभेड़ वाले स्थान से निकल नहीं सकते थे, सो जवानों ने गोद में लेकर बुजुर्गों को बाहर निकाला।

भारतीय सेना की नेकदिली पर पाकिस्तान से निष्कासित मानवाधिकार एक्टिविस्ट आरिफ आजाकिया (arif aajakia) ने ट्वीट कर पाक फौज को आईना दिखाया है। आरिफ आजाकिया ने तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं। पहली तस्वीर में पाकिस्तान अधिकृत बलूचिस्तान (Balochistan) में सामूहिक कब्र (mass grave) दिख रही है। आरिफ ने लिखा, हजारों लोग बलूचिस्तान में लापता हैं। कुछ दिनों पहले ये कब्र मिली, जिनकी हत्या पाक-पंजाबी फौज ने की। बाकी दो तस्वीरें भारतीय सेना की हैं। आरिफ ने लिखा, भारतीय सेना के लिए सिविलियन लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता है।

भारतीय सेना अपने उच्च मापदंडों के लिए दुनिया में जानी जाती है। कश्मीर में वो एकतरफ पाकिस्तानी आतंकियों से निपट रही है, दूसरी ओर मानवता के कार्यों में सदैव आगे है। कश्मीर की बाढ़ हो, राहत कैंपों का गठन या स्थानीय लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना, सेना हर जगह है। पहले भी गर्भवती महिलाओं को बर्फ के बीच में स्ट्रैचर पर लेते जाते सेना के जवानों के फोटो सामने आ चुके हैं।