वाह रहे शिक्षकों corona जागरुकता के poster नीचे बिना मास्क के खिंचवाते रहे photo

कोरोना जागरुकता के पोस्टर के नीचे बिना मास्क के बैठे शिक्षक।

सरकारी स्कूल में ही कोरोना गाइडलाइन (corona guidelines) का धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। झुंझुनूं (jhunjhunu) के शहीद मोहर सिंह काजला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरड़िया खेतड़ी में मास्क (mask) और दो गज की दूरी का पाठ खुद प्रधानाचार्य (principal) और शिक्षक (teachers) भूल गए। प्रधानाचार्य ने पूरे स्टाफ के साथ ‘मुंह पर मास्क और दो गज की दूरी अब हर दम है जरूरी’ का संदेश देते पोस्टर (poster) के नीचे ग्रुप फोटो सेशन कराया, जबकि न तो प्रधानाचार्य ने मास्क लगाया था और न ही 95 प्रतिशत स्टाफ ने।

राजस्थान सरकार (rajasthan government) की कोरोना को लेकर गाइडलाइन्स हैं कि मास्क जरूर लगाएं, यदि मास्क के बिना कोई पकड़ा जाए तो 500 रुपए जुर्माने का प्रावधान है। दो गज की दूरी की हिदायत लगातार सरकार संचार माध्यमों से दे रही है। जब यह फोटो सामने आया तो राजबुलेटिन ने विद्यालय के प्रधानाचार्य विरेंद्र कुमार सुरोलिया से बातचीत की। सुसोलिया ने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में इसे न दोहराने का संकल्प लिया।

कोरोना काल में बच्चों को विद्यालय बुलाने के प्रश्न पर प्रधानाचार्य सुरोलिया ने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे अभिभावकों की सहमति से विद्यालय आ सकते हैं। विभाग के आदेशानुसार ही विद्यालय में मंगलवार को किशोर बालिका मेले का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि मेले में बालिकाओं ने रंगोली बनाई। विज्ञान और ज्ञानवर्धक विषयों पर मॉडल्स को प्रदर्शित किया। स्टाफ ने भी चेयर रेस खेल में भाग लिया।

हालांकि, यह अलग बात है कि फोटो में दिख रहे बच्चे काफी छोटे नजर आ रहे हैं।