rajbulletin की खबर का असर कालोटा Jhunjhunu के शिक्षकों का रिलीज हुआ वेतन

झुंझुनूं (Jhunjhunu) के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कालोटा के शिक्षकों का वेतन रिलीज हो गया है। यहां के कुछ शिक्षकों का आरोप था कि 200 रुपए नहीं देने पर उनका वेतन रिलीज नहीं किया जा रहा था। राजबुलेटिन (rajbulletin) ने 22 दिसंबर को भ्रष्टाचार के इस मुद्दे को उठाया था, जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी जागे और शिक्षकों को राहत मिली।

दरअसल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कालोटा के शिक्षकों ने आरोप लगाया था कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रसूलपुर के प्रधानाचार्य सुरेंद्र पारीक के पास उनके विद्यालय के शिक्षकों का वेतन बनाने का दायित्व है। वेतन बनाने के नाम पर सुरेंद्र पारीक का नाम लेकर उनके विद्यालय के इंचार्ज रतन लाल की ओर से वसूली की जा रही है। शिक्षकों का आरोप था कि रुपयों का कलेक्शन यू.पी.एस मंडाना में थर्ड ग्रेड शिक्षक किशोरी लाल द्वारा किया जाता है। शिक्षक किशोरी लाल यह धनराशि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कालोटा के इंचार्ज रतन लाल को देता है। अधिकांश शिक्षक 200 रुपए दे रहे हैं, लेकिन कुछ शिक्षकों ने विरोध जताया तो उनका वेतन नहीं बनाया था।

राजबुलेटिन (rajbulletin) में खबर चलने के बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरड़िया खेतड़ी (झुंझुनूं) के प्रधानाचार्य विरेंद्र सुरोलिया की वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के मामले में जांच शुरू हो गई है। झुंझुनूं के सीडीईओ (cdeo) घनश्याम दत्त जाट ने बताया कि उन्होंने जांच शुरू करा दी है। अतिशीघ्र इस मामले का भी निपटारा हो जाएगा।