2 अक्टूबर को 12 घंटे 12 भाषाओं में निःशुल्क ऑनलाइन सार्वजनिक सहजयोग ध्यान

देश के दो महापुरुषों महात्मा गांधी (Mahatma gandhi) और लालबहादुर शास्त्री (lal bahadur shastri) की जयंती (2 अक्टूबर) को 12 घंटे 12 भाषाओं में कुंडलिनी जागृति तथा आत्म साक्षात्कार पर ऑनलाइन सार्वजनिक कार्यक्रम होगा। सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक सहजयोग ध्यान (sahaja yoga) की वेबसाइट https://www.sahajayoga.org.in/live पर लाइव प्रसारित होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कृत में होकर दिनभर क्रमशः हिंदी, बंगाली, तेलुगु, तमिल, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, मराठी, उड़ीया और अंत में अंग्रेज़ी से समापन होगा।

सहजयोग परिवार गुना के सदस्य सतीश शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम परम पूज्य माताजी निर्मला देवी की अनमोल शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए आम जनता के लिए निःशुल्क है| श्रीमाताजी के अनुसार कुंडलिनी, मनुष्य के आध्यात्मिक उत्थान और बचाव की अंतर्निहित मातृशक्ति है, जो प्रत्येक व्यक्ति में विद्यमान है, चाहे वे किसी भी जाति, रंग, पंथ, धर्म या नस्ल के हों, बस उसे जगाने की जरूरत है|

कुंडलिनी जागृत की प्रक्रिया 1970 में श्रीमाताजी निर्मला देवी द्वारा खोजी गई थी। वह स्वयं एक स्वतंत्रता सेनानी रहीं हैं तथा उन्होंने सात वर्ष की आयु में महात्मा गांधी के साथ उनके आश्रम में भी कुछ समय बिताया था।

सतीश शर्मा ने बताया कि सहजयोग ध्यान की दिशा में हमारे सभी प्रयास पूरी तरह से निःशुल्क और स्वैच्छिक हैं। यदि कोई नागरिक लाइव कार्यक्रम को अटेंड नहीं कर पाते हैं तो वे निसंकोच सहजयोगा टोल फ्री (toll free) हेल्पलाइन नम्बर 180030700800 पर संपर्क कर सकते हैं।