राजस्थान में जल संकट को दूर करने के लिए Royal Rajasthan Foundation ने की पानी के लिए परंपरा बचाओ अभियान में भागीदारी

जल संकट अभियान से जुड़ीं महिला किसान।

राजस्थान रॉयल्स (rajasthan royals) की सामाजिक कार्य शाखा, रॉयल राजस्थान फाउंडेशन (RRF) ने News18Rajasthan चैनल के साथ राजस्थान में पानी के लिए परंपरा बचाओ के साथ भागीदारी की है, जिसका उद्देश्य राजस्थान में जल संकट को दूर करने के लिए जल संरक्षण के प्राचीन और पारंपरिक तरीकों के प्रति जागरुकता लाना है।

IPL टीम राजस्थान रॉयल्स से जुड़े RRF ने महिलाओं को पानी की उपल्ब्धता परियोजना दो वर्ष के लिए शुरू की है, जिसका कार्यान्वयन साझेदारी संस्था ग्राम चेतना केंद्र, खेडी मिलक, जयपुर द्वारा किया गया। राजस्थान में पानी का स्तर बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला किसानों के साथ खेजड़ी और फलदार पौधों का रोपण, वर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण, स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) का गठन, महिला किसानों का बाजार संघ (market federation) की स्थापना और खेत तलाई (फार्म पोन्ड) का निर्माण किया गया, जिससे वर्षा जल का संग्रहण कर पीने का पानी और दूसरी फसल बोने के लिए प्रयोग मे लिया जा सके।

RRF का उद्देश्य औरत है तो भारत है, जिसके तहत इस परियोजना में 345 महिला किसाओं के साथ जल क्रांति की अगुवाई की जा रही है, जिससे राजस्थान में आने वाली पीढ़ियों की मदद हो सके। इस कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा खेजड़ी का पौधारोपण है। यह राजस्थान का राज्य वृक्ष है, जो राज्य की पारिस्थितिकी में मूल और स्वदेशी विशेषता रखता है। यह अपनी गहरी जड़ प्रणाली के लिए जाना जाता है। खेजड़ी के वृक्ष को समय के साथ जलस्तर को संरक्षित करने और जलस्तर को बढ़ाने की अनूठी क्षमता के लिए राज्य में सदियों से जाना जाता है।

RRF के इस अभियान को राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, संसदीय मामलों के केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राजस्थान के पीएचईडी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला और जयपुर की मेयर शीला धाबाई ने अपना समर्थन दिया है।