Rajasthan पहुंचीं हिमालय की नश्तर हवाएं cm ashok gehlot ने की सावधानी बरतने की अपील

पहाड़ों पर बर्फबारी, नार्थ इंडिया (north india) के कई क्षेत्रों में बारिश और हिमालय (Himalaya) से आ रहीं तेज ठंडी हवाओं ने राजस्थान (rajasthan) में ठंड बढ़ा दी है। अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। राजस्थान शीतलहर और पाले की चपेट में है। मौसम विभाग (IMD) ने राज्य में ऑरेंट अलर्ट (orange alert) की चेतावनी दी है। IMD निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार राजस्थान में ठंड का असर 31 दिसंबर तक बने रहने की संभावना है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) ने ट्वीट कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए शीतलहर को लेकर ऑरेन्ज और यलो अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए सभी से अधिकाधिक सावधानी बरतने का आग्रह है। कोरोना महामारी के इस समय में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है। कृपया हेल्थ प्रोटोकॉल्स की पालना करें और कोई लापरवाही न बरतें।

सोमवार को चूरू में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 1.0 डिग्री, माउंट आबू में – 0.2 डिग्री, पिलानी-चित्तौड़गढ़ में 2-2 डिग्री, सीकर-श्रीगंगानगर में 3-3 डिग्री, टोंक-ऐरनपुरा में 4-4 डिग्री, जोधपुर-अजमेर में 5-5 डिग्री, बाड़मेर-बूंदी-अलवर-जयपुर में 6-6 डिग्री, जैसलमेर-सवाईमाधोपुर में 7-7 डिग्री और कोटा-फलौदी में 9-9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं अधिकतर भागों में अधिकतम तापमान 18 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।