Success story फौजी की NEET 2020 टॉपर बेटी ने क्यों दिया PM Modi को सफलता का श्रेय

अपने माता-पिता के साथ आकांक्षा सिंह।

मेडिकल इंट्रेंस एक्जॉम (medical entrance examination) नीट 2020 (NEET) का रिजल्ट आया तो खबरों में टॉपर (topper) ओडिशा के शोएब आफताब को बताया गया, जबकि फौजी की बेटी आकांक्षा सिंह (Akanksha Singh) ने भी 720 में से 720 नंबर हासिल किए हैं। आकांक्षा आईएएस अफसर (IAS officer) बनना चाहती थी, लेकिन क्लास 9 में उनका ड्रीम बदल गया। आकांक्षा ने डॉक्टर बनने की ठानी। आकांक्षा के अनुसार उन्हें माता-पिता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से भी प्रेरणा मिलती है।

आकांक्षा का परिवार उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल का रहने वाला है। उसने क्लास 10 तक पढ़ाई गृह जिले कुशीनगर (Kushinagar) से पूरी की, लेकिन क्लास 11-12 करने के लिए पिता के साथ दिल्ली आ गई। आकांक्षा के पिता भारतीय वायुसेना (indian airforce) में सार्जेंट थे, जबकि मां स्कूल टीचर हैं। आकांक्षा एम्स (AIIMS) से पढ़ाई और न्यूरोसर्जरी (neurosurgery) में रिसर्च करना चाहती है। वो अपने गांव के साथ पूरे देश की सेवा करना चाहती है।

ये कैसा नियम

आकांक्षा की उम्र टॉपर घोषित शोएब से डेढ़ साल काम है। शायद यही उन पर भारी पड़ गई। नीट के टाई ब्रेक पॉलिसी नियम के अनुसार यदि दो छात्रों के बराबर नंबर आएंगे तो बढ़ी उम्र वाले को रैंक में तव्वजो दी जाएगी। हालांकि, इस पॉलिसी पर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं।