shri ram temple निर्माण के लिए छोटे मुस्लिम बच्चों ने जुटाई धनराशि programme में दिखा एक अलग नजारा

अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर का मॉडल।

शनिवार को ऑल इंडिया शिया यतीम खाना, लखनऊ (lucknow) में अलग ही नजारा दिखा। दस साल से कम उम्र के बच्चे 5 और 10 रुपए श्रीराम मंदिर (shri ram temple) के लिए गल्ले में डाल रहे थे। श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग करते हुए इंद्रेश कुमार की अध्यक्षता में शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में शिया समाज ने बड़ी संख्या में भाग लिया और श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दान के रूप में 2000 से 10,000 तक सहयोग राशि दी। कार्यक्रम में 91,600 रुपए एकत्र हुए, जिन्हें इंद्रेश कुमार के माध्यम से श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भेंट किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे वसीम रिज्वी, पूर्व चेयरमैन शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने कहा, श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए मुसलमानों को आगे आना चाहिए। दान देकर एकता भाईचारे का सबूत देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान (Hindustan) में विदेशी आतंकी पैसों से संचालित आतंकी मानसिकता के कट्टरपंथी मुल्ला व आतंकी संगठन मुसलमान और हिंदुओं को अलग-अलग करके नफरत की राजनीति कर रहे हैं। देश में खून-खराबा करना चाहते।

वसीम रिज्वी ने कहा कि छोटे बच्चों द्वारा श्रीराम मंदिर के लिए दिया गया दान कट्टरपंथी समाज, असदुद्दीन ओवैसी और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कट्टरपंथी बुड्ढे मुल्लओं के मुंह पर तमाचा है। शिया मुस्लिम बच्चों ने श्रीराम मंदिर के लिए चंदा देकर पूरी दुनिया को यह संदेश दिया है कि हर आम मुसलमान कट्टरपंथी मानसिकता नहीं रखता। हमारे लिए मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च सब धार्मिक स्थल पूजनीय हैं, जिनका सम्मान हर धर्म के व्यक्तियों को करना चाहिए।

वसीम रिजवी ने कहा कि श्रीराम मंदिर हिंदुस्तान और पूरे विश्व के लिए एक गौरव है। जब श्रीराम मंदिर निर्माण पूरा हो जाएगा, तब हम और बहुत से मुसलमान वहां जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का मुसलमान हिंदुओं के साथ मिलकर रहना चाहता है, जिनको हर समाज के साथ रहना पसंद नहीं था, वे पाकिस्तान जा चुके हैं। जो कट्टरपंथी लोग आज भी हिंदुस्तान में रहकर पाकिस्तान से मोहब्बत करते हैं और दूसरे धर्म के लोगों से धर्म के नाम पर मतभेद रखते हैं, उनको हिंदुस्तान छोड़कर अपनी जमीन कहीं और तलाशी चाहिए। हम हिंदुस्तानी मुसलमानों को सभी धर्मों के साथ में मिलकर रहने दे। दिनेश कुमार की तरफ से बच्चों को चॉकलेट भेंट की गई।