मां ने हाथ पर बनवाया कश्मीर में वीरगति को प्राप्त बेटे के हस्ताक्षर का टैटू

मेघना गिरीश एक मां हैं। देश के लिए प्राणों को न्यौछावर करने वाले बेटे की मां। कर्नाटक निवासी मेघना के पुत्र अक्षय गिरीश सेना में मेजर थे। 29 नवंबर, 2016 को जम्मू-कश्मीर के नागरोटा में आतंकियों से लड़ते हुए वो वीरगति को प्राप्त हुए थे। मां मेघना पुत्र के नाम से चैरिटेबल ट्रस्ट संचालित कर रही हैं, जो स्कूलों में बच्चों के लिए स्किल्स प्रोग्राम चलाता है, वीरगति को प्राप्त सैनिकों के परिवारों के लिए काम करता है, इवेंट-अवॉर्ड फंक्शन और सेमिनार-वर्कशॉप कराता है। अक्षय मेघना और रिटायर्ड विंग कमांडर गिरीश कुमार के पुत्र थे। मात्र 21 वर्ष की आयु में अक्षय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट कमिशन्ड हुए थे। मेघना ने अपने बेटे के हस्ताक्षर का टैटू अपने हाथ में गुदवा लिया है। देश के लिए जान देने वाले बेटे को मां की इससे बड़ी श्रद्धांजलि और क्या हो सकती है।