PM से मिलने का आयुष का सपना हुआ पूरा अब Modi कर रहे Twitter पर follow

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में खरगोन (khargone) जिले के बड़वाह निवासी आयुष कुंडल (Aayush Kundal) का सपना आज पूरा हो गया है। शरीर से भले ही आयुष कुछ कर पाने में सक्षम न हो, लेकिन उनकी कला और इच्छाशक्ति से आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलने सपना पूरा कर लिया है।
यहीं नहीं मोदी ने भी इस मुलाकात को लेकर ट्वीट करते हुए कहा है कि आयुष से मिलना उनके एक अविस्मरणीय क्षण बन गया। आयुष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जताई थी। इससे पहले वो सुपर स्टार अमिताभ बच्चन से भी मिल चुके हैं।

पैरों से पेंटिंग करते हैं आयुष
आयुष दिव्यांग हैं और अपने पैरों से पेंटिंग बनाते हैं। प्रधानमंत्री के साथ वो स्वामी विवेकानंद की एक पेंटिंग के साथ नजर आ रहे हैं। आयुष से मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि आज आयुष से मिलना मेरे लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया। आयुष ने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया, वो हर किसी को प्रेरित करने वाला है। अनवरत प्रेरणा मिलती रहे, इसलिए मैं उन्हें ट्विटर पर फॉलो कर रहा हूं। यहीं नहीं मोदी ने ट्वीट के जरिए यह भी कहा है कि सभी को आयुष की पेंटिंग देखनी चाहिए और उसकी सराहना करनी चाहिए। इसके लिए आयुष ने अपना यूट्यूब चैनल भी बनाया है।

मुंबई जाकर अमिताभ को भेंट की थी पेंटिंग
पिछले साल आयुष ने सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की पेंटिंग अपने पैरों से बनाई थी। आयुष ने उनके बंगले पर यह पेंटिंग उन्हें भेंट की थी। अमिताभ ने आयुष की पेंटिंग को ट्विटर पर शेयर कर उनकी कला की सराहना की थी।