गांव लौटे प्रवासी श्रमिकों ने कर दिया कमाल, बना डाले 8083 सामुदायिक शौचालय

प्रवासी श्रमिकों ने मात्र 77 दिन में 8083 सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार कर दिए हैं। दरअसल, कोरोना के कारण घर लौटे प्रवासी श्रमिकों को केंद्र सरकार ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत छह राज्यों के 116 जिलों में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत 125 दिनों के लिए रोजगार उपलब्ध कराया है। इसी के तहत प्रवासी श्रमिक 15 जून से 15 सितंबर तक सामुदायिक शौचालय अभियान चला रहे हैं। सामुदायिक शौचालय बनवाने वाले टॉप तीन राज्यों में उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान हैं। उत्तर प्रदेश में 3932, बिहार में 1473 और राजस्थान में 1425 सामुदायिक शौचालय बनाए जा चुके हैं। जहां तक टॉप तीन जिलों की बात है तो वो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (610), बरेली (545) और फतेहपुर (536) हैं। इन सामुदायिक शौचालयों पर प्रेरणादायी संदेश लिखवाए गए हैं, ताकि ग्रामीण जागरूक हो सकें।