jaipur से श्रीराम की नगरी चले महाराणा प्रताप ayodhya में भी प्रेरणा देंगे वीर शिरोमणि

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप (maharana pratap) की प्रतिमा आज अयोध्या (ayodhya) के लिए रवाना हो गई। मानसरोवर (jaipur) में भारती शिल्प कला में महाराणा प्रताप की 12 फीट की प्रतिमा को अयोध्या रवाना करने के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी (bjp) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि राजस्थान की धरती का सौभाग्य है कि छोटी काशी जयपुर के शिल्पकार द्वारा हस्तनिर्मित अष्ट धातु युक्त महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा श्रीराम की नगरी अयोध्या में स्थापित होगी। शिल्पकार महावीर भारती और निर्मला कुल्हरी द्वारा निर्मित महाराणा प्रताप की प्रतिमा शक्ति और भक्ति की धरती राजस्थान की वीर गाथा, अब अयोध्या में भी प्रेरणा देगी।

विशिष्ट अतिथि राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने कहा कि मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपना संपूर्ण जीवन अर्पण करने वाले राजस्थान की आन, बान, शान के प्रति वीर प्रसूता राजस्थान के पराक्रमी योद्धा मेवाड़ मुकुट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने देश का नाम रोशन किया।

महाराणा प्रताप की प्रतिमा को पुष्पांजलि और नमन हरीकर अयोध्या रवाना किया गया। प्रतिमा का उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्वागत किया जाएगा। मूर्तिकार महावीर भारती महाराणा प्रताप की मूर्ति के साथ अयोध्या रवाना हुए हैं।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री अशोक सैनी, बाल संरक्षण आयोग की पूर्व चेयरमैन मनन चतुर्वेदी, राजस्थान लघु समाचार पत्र संपादक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल भारती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शैलेंद्र अश्वनी दलवी, पूर्व अध्यक्ष ललित कला अकादमी संस्कार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री रविन्द्र भारती, अजय धाँधिया, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, हिमांशु शर्मा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राजवी सहित अनेक अतिथि उपस्थित रहे।