Jaipur दिसंबर में देश का पहला हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल Brand leaders से लेकर आध्यात्मिक गुरु बताएंगे जीवन जीने की कला

देश का पहला हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल (WHWF) जयपुर (jaipur) में 17-19 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल सह-संस्थापक मुकेश मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हेल्‍थ और वेलनेस को बढ़ावा देना है। फेस्टिवल में समग्र जीवन के विस्तार, आध्यात्मिक शांति और एक अविरल जीवन की अवधारणा को समेटे हुए है। WHWF के पीछे मुख्‍य विचार रचनात्मकता और उससे जुड़ी चीजों को इकट्ठा करने के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसका उद्देश्य जीवन के बहुआयामी पहलुओं को शामिल करने वाले हेल्‍थ और वेलनेस के बुनियादी मूल्यों को बढ़ावा देना है। देश-दुनिया के प्रमुख लोग एक जगह आकर अपने विचार साझा करते हुए लोगों को सही दिशा में लेकर जाएंगे।

सह संस्‍थापक मुकेश भारद्वाज  ने कहा कि खुशी और सफलता हमारे जीवन के दो सबसे महत्वपूर्ण पहलू हैं। ये दोनों पहलू तभी प्राप्त किए जा सकते हैं, जब सभी चार तत्वों शरीर, मन, समाज और आध्यात्‍म, का ध्यान रखा जाए। उन्हें संतुलित रखा जाए। WHWF इन सभी चार महत्त्वपूर्ण पहलुओं के बारे में चर्चा करेगा। सह संस्थापक नरिशंत शर्मा ने कहा कि हमने शीर्ष निवेशकों, उद्योग विशेषज्ञों, ब्रांड लीडर्स और हीलर्स को यह पता लगाने के लिए आमंत्रित किया है कि एक लंबा बेहतर जीवन जीने के लिए वेलनेस और वेल बीइंग का उपयोग कैसे किया जा सकता है।

ये होंगे प्रमुख वक्ता

अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक एचएच आचार्य डॉ.लोकेश मुनि, आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरु, प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरिय विश्‍वविधयालय की शिक्षिका राजयोगिनी शिवानी बहन, ग्लोबल लीडिंग होलिस्टिक हेल्थ गुरु व लाइफ कोच डॉ. मिकी मेहता, आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस के सीईओ नेत्रपाल सिंह, जी बिजनेस के प्रबंध संपादक अनिल सिंघवी, फ्रीडम फ्रॉम डायबिटीज के संस्‍थापक डॉ. प्रमोद त्रिपाठी, संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया की एक्जिक्‍यूटिव डायरेक्‍टर शबनम सिद्दीकी, अभिनेता अन्नू कपूर, अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी।