Kashmir सेना के वीर जवानों के ये फोटो और वीडियो आपका सीना गर्व से चौड़ा कर देंगी

जम्मू और कश्मीर (jammu and Kashmir) में सेना (Indian amry) की यह तस्वीरें और वीडियो आपका सीना गर्व से चौड़ा कर देंगी। कश्मीर के अधिकांश इलाकों में इनदिनों भारी बर्फबारी (snowing) हो रही है। बर्फ के कारण सभी सड़कें बंद हैं, लेकिन सेना अपने काम पर मुस्तैद है। गर्भवती नीमा बानो (neema bano) को एकाएक प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो उनके ससुर गुलाम मोहम्मद मीर ने उन्हें ही याद किया, जो संकट में कभी मदद से मना नहीं करते।

जी हां, भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (Rashtriya Rifles) की किलो फोर्स भारी बर्फबारी के बावजूद गुलाम मोहम्मद मीर के घर पहुंची और नीमा बानो को घुटनों तक ऊंची बर्फ के बीच कंधों पर पैदल ही अस्पताल पहुंचाया। सेना के रिटायर्ड मेजर गौरव आर्या ने नीमा बानो को सेना के जवानों द्वारा अस्पताल ले जाते हुए वीडियो और फोटो शेयर कीं। मेजर आर्या ने यह भी बताया कि नीमा बानो और उनका नवजात शिशु बिल्कुल स्वस्थ्य हैं। हालांकि, सुरक्षा कारणों से मेजर आर्या ने स्थान का जिक्र नहीं किया है।

यह पहली बार नहीं, जब सेना ने यूं मदद की हो। सेना के जवान हर साल बर्फबारी के दौरान पीड़ितों की मदद करते आ रहे हैं। कश्मीर में सेना केवल आतंकवाद का सफाया नहीं कर रही, बल्कि स्थानीय नागरिकों की सहायता के लिए हर समय तैयार रहती है।

अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद कश्मीर में बहुत हद तक शांति लौट आई है। पिछले दिनों डीडीसीए चुनावों में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जो शांति की ओर लौटती घाटी की ओर संकेत करता है।