मानवता के लिए टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर चर्चा के लिए IIM उदयपुर में जुटे दुनियाभर के टेक विशेषज्ञ

आईआईएम उदयपुर (IIM Udaipur) के इनक्यूबेशन सेंटर ने पहली बार ‘टेक फॉर ह्यूमैनिटी’ के उपयोग का जश्न मनाने के लिए ग्लोबल टेक कम्युनिटी की मेजबानी की। इस दौरान दुनियाभर के टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट, इनोवेटर, एंटरप्रेन्योर, इंडस्ट्री के अग्रणी लोग और वैज्ञानिक आईआईएम उदयपुर के कैम्पस में जुटे। एक प्लेटफॉर्म पर जुटी इन विशिष्ट हस्तियों ने मानवता के लिए तकनीक का उपयोग करने और दुनियाभर में लोगों की असाधारण यात्रा के बारे में विचार-विमर्श किया। अपनी पहली पुस्तक श्रृंखला और सोशल एंटरप्रेन्योरशिप अवॉर्ड की लॉन्चिंग का जश्न मनाने के लिए आईआईए उदयपुर ने पहली बार यह आयोजन किया।

आईआईएम उदयपुर के इनक्यूबेशन सेंटर की टीम और आईआईएम उदयपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर अशोक बनर्जी ने लोगों को एंटरप्रेन्योरशिप की ओर एक कदम उठाने के लिए प्रेरित करके इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत की।

फाइंडिंग ह्यूमन इन टेक का सोशल एंटरप्रेन्योरशिप अवॉर्ड 2023 केन्या की उत्साही उद्यमी टेक लिट अफ्रीका की सीईओ/को-फाउंडर नेली चेबोई को दिया गया। उन्हें फोब्र्स के 30 अंडर 30 में सूचीबद्ध किया गया है। हाल में उन्होंने वर्ष 2022 के लिए सीएनएन हीरो ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता है। उनके उद्यम को पुस्तक श्रृंखला के कवर पर चित्रित किया जाएगा। पुस्तक की बिक्री से होने वाली आय का एक हिस्सा ‘टेकलिट अफ्रीका’ को प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम में टेनेसिटी हेल्थ की को-फाउंडर और एमआईटी बूटकैंप्स की डायरेक्टर हैना एडेयेमा भी मौजूद थीं, जो एमआईटी स्लोन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट का एक हिस्सा है। उन्होंने समुदाय के एक सक्रिय सदस्य के रूप में अपने अनुभव की जानकारी दी। टेक कम्युनिटी की निर्माता, लाना लौफुल एक तकनीकी उद्यमी हैं और वर्तमान में आईआईएम उदयपुर में एमबीए कर रही हैं। उन्होंने मानवता के लिए तकनीक का बेहतर उपयोग करने की आवश्यकता की वकालत की। उनके उद्यम को एमआईटी बूटकैम्प फॉर इनोवेशन लीडरशिप के लिए चुना गया था, और वह बोस्टन, मैसाचुसेट्स में होने वाले एमआईटी वेंचर एक्सेलरेशन प्रोग्राम में भाग लेंगी। ‘फाइंडिंग ह्यूमन इन टेक’ पुस्तक श्रृंखला मार्च 2023 से अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।