जब athar khan से रिश्ते बिगड़ने लगे थे तब IAS topper tina dabi को याद आए थे रामभक्त हनुमान

आईएएस टॉपर टीना डाबी। फाइल फोटो

2016 बैच की आईएएस टॉपर टीना डाबी (IAS topper tina dabi) और इसी बैच के सेकंड टॉपर अतहर खान (athar khan) आखिरकार शादी के बंधन से अलग हो रहे हैं। 17 नवंबर को दोनों ने जयपुर (jaipur) के फैमिली कोर्ट में तलाक (divorce) की अर्जी लगाई। जयपुर में ही दोनों ने 20 मार्च 2018 में कोर्ट मैरिज की थी। दोनों अभी जयपुर में ही पोस्टेड हैं।

राजस्थान (rajasthan) कैडर के इस आईएएस दंपती के बीच शादी के कुछ समय पश्चात ही तकरार की खबरें आने लगी थीं।

इसी साल अप्रैल में, जब दोनों की पोस्टिंग भीलवाड़ा (bhilwara) जिले में थी, तब ऐसी खबरें आई थीं कि टीना और अतहर के बीच सबकुछ सामान्य नहीं है। उस समय टीना ने अपने नाम से खान सरनेम हटा लिया था, जबकि अतहर ने टीना को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था। तभी टीना ने अपने इंस्टाग्राम में हनुमान चालीसा की चौपाई पोस्ट की थीं। सूत्रों के अनुसार टीना उस समय ही तलाक लेना चाहती थीं, लेकिन लॉकडाउन के कारण कोर्ट बंद होने के कारण वो ऐसा नहीं कर पाई थीं।

मसूरी में IAS की ट्रेनिंग के दौरान टीना और अतहर करीब आए थे। उस दौरान टि्वटर पर अक्सर टीना अतहर के साथ अपने फोटो शेयर करती थीं।

जयपुर की मूल निवासी टीना डाबी का परिवार दिल्ली (delhi) रहता है, जबकि अतहर कश्मीर (Kashmir) निवासी हैं। सूत्रों का कहना है कि अतहर का परिवार टीना पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रहा था, जबकि शादी से पहले ही टीना डाबी ने साफ कर दिया था कि वो धर्म परिवर्तन नहीं करेंगी।

टीना और अतहर की तरफ से फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसे लव जिहाद (love jihaad) से जोड़ रहे हैं।