नहीं रहे ग्रुप कैप्टन Varun Singh कुन्नूर हादसे में हुए थे घायल

कुन्नूर (Coonoor) हेलीकॉप्टर हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Varun Singh) का आज निधन हो गया जबकि सीडीएस और उनकी पत्नी सहित तेरह लोगों का पहले ही निधन हो चुका है। हादसे में सिंह बुरी तरह घायल हो गए थे। इसके बाद बेंगलुरु (Bengaluru) के अस्पताल में उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा हुआ था। गौरतलब है कि आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का एमआई 17 वी 5 हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) हो गया था इसमें सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 12 लोगों की उसी दिन मौत हो गई थी। ग्रुप कैप्टन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उन्होंने आज दम तोड़ दिया।
राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
सिंह के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनका कहना है कि देश उनके साहस के लिए उन्हें हमेशा याद रखेगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि देश के लिए उन्होंने जो सेवा की है उसे भुलाया नहीं जा सकता। मैं उनके निधन से बहुत ही आहत हूं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा कि मां भारती के वीर सपूत और शौर्य चक्र से सम्मानित ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर उनके प​​िरवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।
अभिनंदन के बैचमेट थे वरुण सिंह
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह कैप्टन अभिनंदन वर्धमान के बैचमेट रहे हैं। अभिनंदन वर्धमान ने ही 27 फरवरी 2019 को भारत की सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ा था। वरुण सिंह उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील के खोरमा कन्हौली गांव के रहने वाले थे।
तेजस को बचाने पर मिला था शौर्य चक्र
साल 2020 में एक हवाई इमरजेंसी के दौरान अपने एलसीए तेजस लड़ाकू विमान को बचाने के लिए वरुण सिंह को शौर्य चक्र (Shaurya Chakra) से सम्मानित किया जा चुका है। इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर ही उन्हें यह सम्मान दिया गया था।