जल जीवन मिशन Gujrat में एक साथ 4 जिले बने हर घर जल जिला india में जल्द लगेगी सेंचुरी

जल जीवन मिशन (jal jeevan mission) के तहत गुजरात (gujrat) के 4 जिलों ने एकसाथ हर घर जल जिला बनने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली। पंजाब (punjab) के 14 और गुजरात के 11 जिलों को मिलाकर देश के 96 जिले हर घर जल जिला बन गए हैं। जनवरी के शुरुआती 25 दिनों में पंजाब के 8 और गुजरात के 5 जिले हर घर जल जिला बने हैं। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (gajendra singh shekhawat) ने बताया कि देशभर के 46 फीसदी ग्रामीण घरों नल से जल मिलने लगा है।

गुजरात के तीनों जिलों डांग, जूनागढ़, गिर सोमनाथ और मोरबी को हर घर जल जिला बनने की उपलब्धि हासिल करने पर बधाई देते हुए शेखावत ने कहा कि गुजरात के भरूच व कच्छ, पंजाब के पटियाला, हिमाचल के चंबा, बिहार के अरवल, कैमूर, गया, गोपालगंज, रोहताश, मुंगेर और मधेपुरा सहित एक दर्जन जिलों ने 99 फीसदी से अधिक घरों में नल कनेक्शन का काम पूरा कर लिया है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत (india) के 1100 ब्लॉक हर घर जल ब्लॉक और 1 लाख 31 हजार 847 गांव, हर घर जल गांव बन गए हैं।

शेखावत ने कहा कि हर घर जल जिला बनने या हर घर को नल से जल, न केवल हमारी माताओं-बेटियों के जीवन को आसान बनाने में मदद करेगा, बल्कि पूरे परिवार के बेहतर स्वास्थ्य और खुशहाली की गारंटी भी देगा। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि हर घर नल कनेक्शन से हम अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के साथ ही एक मजबूत और स्वस्थ भारत का निर्माण कर रहे हैं।

गुजरात के 13,689 गांव के हर घर में शुद्ध जल

गुजरात के डांग, जूनागढ़, गिर सोमनाथ और मोरबी के अलावा पाटण जिला ने भी जनवरी में ही हर घर जल जिला बनने की उपलब्धि हासिल की है। आणंद, बोटाद, गांधी नगर, महेसाणा, पोरबंदर और वडोदरा पहले ही हर घर जल जिला बन चुके हैं। इन 11 जिलों के 23,85,268 घरों के साथ राज्य के 83 लाख 30 हजार घरों में नल से जल मिलने लगा है। जो राज्य के 91 लाख 77 हजार घरों का करीब 91 फीसदी है।​ जल जीवन मिशन की घोषणा के समय गुजरात के 65 लाख 16 हजार घरों में ही पीने का पानी उपलब्ध था। 29 महीने में 18 लाख 5 हजार से ज्यादा नए कनेक्शन दिए गए। राज्य के 13,689 गांव हर घर जल ग्राम बन चुके हैं।

पंजाब के 14 जिलों में हर घर जल

पंजाब के 14 जिलों ने हर घर जल जिला की उपलब्धि हासिल कर ली है। इसी महीने शुरुआती 8 नए जिले ने यह उपलब्धि हासिल की है। अब 22 जिलों में से 14 जिलों के हर ग्रामीण घर में नल से जल मिलने लगा है। अब राज्य के 34 लाख 40 हजार ग्रामीण परिवारों में से 33 लाख 90 हजार घरों यानी 98.57 फीसदी तक पहुंच गया है।

गणतंत्र दिवस परेड में जल जीवन मिशन

गणतंत्र दिवस परेड में जलशक्ति मंत्रालय की झांकी राजपथ पर निकली। इसमें प्रधानमंत्री के जल ही धन और जल ही जीवन की सोच पर आधारित हर ग्रामीण घर में 2024 तक नल से जल पहुंचाने वाले मिशन को पेश किया गया।