Social media पर चली एक fake news ने करा दी अनोखी लूट scientist पड़े हैरत में

डूंगरपुर के कृषि विज्ञान केंद्र में प्याज की पौध लूटते किसान।

सोशल मीडिया (social media) पर आए दिन फैल रहीं फेक न्यूज (fake news) परेशानी का सबब बनती जा रही हैं। राजस्थान (rajasthan) के डूंगरपुर (dungarpur) जिले में सोशल मीडिया की एक पोस्ट ने अनोखी चोरी ही करा दी। जिले के कृषि विज्ञान केंद्र, फलोज को लेकर किसी ने अफवाह फैला दी थी कि किसानों को हाईब्रीड प्याज (onion) की उन्नत पौध मुफ्त दी जा रही है। इस पर सैकड़ों किसान फलोज के कृषि फार्म पहुंच गए, लेकिन जब उन्हें बता चला कि ऐसा कुछ नहीं तो उन्होंने प्याज की पौध को लूटने में देर नहीं लगाई।

इन अनोखी लूट से कृषि वैज्ञानिक (agriculture scientist) भी हैरत में हैं। उनका कहना है कि हमने तो केवल 15-20 किसानों को कम कीमत पर पौध वितरण के लिए बुलाया था। फार्म के कर्मचारी रसीद काटकर किसानों को पौध दे रहे थे, तभी वहां भीड़ आ धमकी। चंद मिनटों में एक बीघा में लगी पौध को उखाड़ कर ले गई। कृषि वैज्ञानिकों ने थाने में पौध लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कमाल का है ये प्याज

जिस प्याज की पौध को किसानों ने लूटा, वो कमाल का है। इस प्याज की विशेषता यह है कि इसमें डंठल नहीं आता, जिस कारण स्टोरेज लंबे समय तक हो जाता है। पैदावार अच्छी होती है। स्वाद बढ़िया होने के साथ बाजार में पैसे अच्छे मिलते हैं। पिछले साल कुछ किसानों ने इसे बोया था, उन्हें प्रति क्विंटल 6 हजार रुपए तक मिले, वहीं थोक की कीमतें 3-4 हजार प्रति क्विंटल ही थी।