कोरोना के खिलाफ जंग में उतरा डिफेंस इंस्टीट्यूट, हेल्थी एयर से रोकेगा संक्रमण

कोविड-19 या आम बोलचाल में कोरोना ने भारत समेत दुनिया के कई देशों में कहर बरपाया हुआ है। कोरोना से मृत्यु के कारणों में प्रमुख ऑक्सीजन लेवल का कम हो भी है। यदि कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होता है तो डॉक्टर सबसे पहले ऑक्सीजन लेवल को लगातार मापने की सलाह देते हैं। ऑक्सीजन के कोविड-19 में महत्व को समझते हुए डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी, पुणे ने हर्बल आधारित इम्यूनिटी बुस्टिंग रूम फ्रेशनर बनाया है, जिसका नाम हेल्थी एयर दिया गया है। हेल्थी एयर को विकसित करने वैज्ञानिकों का दावा है कि यह कोविड-19 की रोकथाम में मील का पत्थर साबित होने वाला है। निश्चित ही हेल्थी एयर को सर्वप्रथम भारतीय सेनाओं को उपलब्ध कराया जाना है।