Jaipur सैनिटाइजर के बहाने ध्यान खींचा और डाल दिया कम पेट्रोल compliant की तो पंप वालों ने कर दिया जानलेवा हमला

लहूलुहान हालत में रिटायर्ड पत्रकार गिरधारी पालीवाल।

पेट्रोल पंप पर कम तेल डालना नई बात नहीं है। अक्सर ऐसी शिकायतें अलग-अलग पेट्रोल पंपों को लेकर आती रहती हैं, लेकिन जयपुर (jaipur) में कम तेल डालने की शिकायत करना जानलेवा साबित हो सकता है। बुधवार को वी.टी. रोड, मानसरोवर स्थित इंडियन ऑयल (Indian oil) के नाहटा पेट्रोल पंप (nahata petrol pump) पर रिटायर्ड पत्रकार गिरधारी पालीवाल के ऐसा कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ। भरी दोपहरी में न केवल पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने पालीवाल पर जानलेवा हमला बोला, बल्कि नाहटा पेट्रोल पंप के मालिक का बेटा भी हमला करने वालों में शामिल बताया गया है।  

गिरधारी पालीवाल मानसरोवर (mansarovar) में केंद्रीय विद्यालय नंबर 5 के करीब रहते हैं। दोपहर 12 बजे वी.टी. रोड से गुजरते समय वो नाहटा पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल में तेल डलवाने के लिए रुक गए। पालीवाल के अनुसार जब पेट्रोल पंप कर्मचारी तेल डालने की तैयारी कर रहा था, तभी दूसरे कर्मचारी ने सैनिटाइजर हाथों में लगाने की बात कहकर उनका ध्यान दूसरी तरफ खींच लिया।

उन्होंने महसूस किया कि तेल कम डाला गया, जिसकी तत्काल शिकायत उन्होंने कर्मचारियों से की। शिकायत का निवारण करने के बजाय वो मारपीट पर उतारू हो गए। चंद मिनटों में पेट्रोल पंप के 6-7 लोग पहुंच गए और उन्हें बुरी तरह मारा। पालीवाल के चेहरे और सिर में चोटें आई हैं। उनका एक दांत टूट गया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरधारी पालीवाल पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों द्वारा जानलेवा हमले की शिकायत पत्रकारिता शिक्षण से जुड़े डॉ. मनीष शुक्ला ने पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय (ministry of petroleum and natural gas) से की। मंत्रालय ने ट्वीट (tweet) के माध्यम से बताया कि शिकायत को संबंधित अधिकारी को भेज दिया गया है। जल्द से जल्द समस्या का हल निकाला जाएगा। उम्मीद भी यही है कि ग्राहकों पर जानलेवा हमला करने वाले पेट्रोल पंपों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

मृदुभाषी और सरल स्वभाव के गिरधारी पालीवाल कुछ समय पहले प्रदेश के एक बड़े अखबार से रिटायर हुए हैं। इनदिनों परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।