Chhattisgarh डॉक्टरों की हैवानियत corona से 3 सदस्यों को खो चुके परिवार पर टूटा कहर

पीड़ित परिवार।

कोरोना महामारी से जूझ रहे छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में पढ़े-लिखे डॉक्टरों की हैवानियत सामने आई है। जगदलपुर (jagdalpur) मेडिकल कॉलेज में इन डॉक्टरों ने उस परिवार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसने अपने तीन सदस्य कोरोना (corona) के कारण खो दिए। देवांगन परिवार का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से उनकी मां और पिता की जान चली गई। जब उन्होंने डॉक्टरों से मृत्यु का कारण जानना चाहा तो उन्होंने भीड़ इकट्ठा कर पीटा। परिवार का कहना है कि इनकी हरकतों से लगता है, ये डॉक्टर नहीं गुंडे हैं।

इस परिवार से तीन लोगों दादी, मां और पिता की मौत पिछले दिनों कोरोना से हुई। परिवार की बेटी जानवी देवांगन का आरोप है कि डॉक्टरों को बार-बार कहने के बाद भी समय पर उचित उपचार नहीं किया गया। डॉक्टर लापरवाही करते रहे। वो बुलाने पर मरीज के पास नहीं आते थे। इसी कारण पहले मां और पिता की मौत हो गई।

जब परिवार से शिकायत करने पहुंचा तो डॉक्टरों और कर्मचारियों ने पहले इन्हें घेर कर हॉस्पिटल में पीटा। फिर परिसर में दौड़ाकर पीटा। परिवार का आरोप है कि पुलिस मूकदर्शक बन देखती रही। सबसे बड़ी बात ये है कि डॉक्टरों की तरफ से पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन परिवार की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। कमाल की बात यह है कि शासन-प्रशासन घटना पर मौन है। सूत्रों की मानें तो यहां के ज्यादातर डॉक्टर ड्यूटी समय में अपने क्लिनिक पर जाकर मरीज देखने में दिलचस्पी दिखाते हैं।

छत्तीसगढ़ सर्वाधिक कोरोना प्रभावित राज्यों में शामिल है। यहां एक लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस दर्ज हो चुके हैं, जब 13 हजार से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। अब भी राज्य में 40 हजार के करीब एक्टिव केस हैं।