लेह में Indian army से घबराया china, रिटायर्ड जनरल को सरप्राइज अटैक का डर

भारत-तिब्बत बार्डर पर गश्त करता भारतीय वायुसेना का लड़़ाकू हेलीकॉप्टर। फोटो : टि्वटर

केंद्र शासित प्रदेश लेह (leh) में घुसपैठ करने वाला चीन (china) अब भारतीय सेना (Indian army) से घबरा रहा है। चीनी सेना के एक रिटायर्ड जनरल से भारतीय सेना के सरप्राइज अटैक को लेकर चेतावनी दी है। पूर्व जनरल का दावा है कि भारत ने लेह में तिब्बत (Tibet) से लगती सीमा पर सैनिकों की संख्या 1 लाख कर ली है, जबकि उसे लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (lac) पर 50 हजार सैनिकों की ही जरूरत है।  

चीन के रिटायर्ड ले. जनरल वांग हांगगुआंग (Wang Hongguang) ने डिफेंस संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट ली जिआन (Li Jian) पर लेख लिखा है। वांग का कहना है कि भारतीयों सैनिकों की तैनाती सीमा से मात्र 50 किलोमीटर दूर है। चंद घंटों में वो सीमा पर पहुंच सकते हैं।  

वांग नाजिंग मिलिट्री रीजन के डिप्टी कमांडर रहे हैं, जो अब ईस्टर्न थिएटर कमांड का हिस्सा है। वांग ने चेताया कि ताइवान से टेंशन और अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के दौरान भारत कुछ बड़ा कर सकता है। उन्होंने कहा कि चीनी सेना मध्य नवंबर तक तो सीमा से सैनिक जमावड़ा हटाने का जोखिम नहीं उठा सकती है।

गलवान वैली (galwan valley) में भारत-तिब्बत सीमा पर मई से तनाव बरकरार है। मध्य जून में भारत और चीन के सैनिकों में हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। चीन ने अपने हताहतों की संख्या आज तक स्पष्ट नहीं की है। हालांकि, अलग-अलग सोर्स से चीन के 50-100 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की हुई है।

भारत ने तनाव को देखते हुए सीमा पर भारी सैन्य जमावड़ा किया हुआ है। सर्दियों में भी सैनिकों की तैनाती बरकरार रखने की घोषणा की है। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर दिन-रात सीमा पर उड़ान भर रहे हैं। चीन इसी से घबराया हुआ है।