वाह रे छत्तीसगढ़, कोरोना संक्रमितों को खिला दिए 580 रुपए/किलोग्राम के टमाटर

छत्तीसगढ़ के कांकेर के क्वारंटाइन सेंटरों से बड़ी चौकाने वाली खबर आई है। सूचना के अधिकारी (आर.टी.आई) से खुलासा हुआ है कि कोरोना महामारी के लिए बनाए इन क्वारंटाइन सेंटरों में 580 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर खरीदे गए। अप्रैल-मई में बाजार में जिन सब्जियों का भाव 10 रुपए प्रति किलोग्राम था, उन्हें 40-40 रुपए की दर से मंगाया गया। एक स्थानीय अखबार ने ऐसे ही एक क्वारंटाइन सेंटर इमली पारा को लेकर कुछ अहम खुलासे किए हैं। अखबार ने सेंटर के लिए एक दिन में 80 रुपए की दर से 185 किलोग्राम संतरे, 40 रुपए की दर से 72 दर्जन केले और 130 रुपए की दर से 175 किलोग्राम सेब खरीदने को लेकर जांच-पड़ताल की। जब रिपोर्टर फल विक्रेता के पास पहुंचे तो पता चला कि कुछ सामान उसके यहां से खरीदा गया था, लेकिन बिल उसके यहां से बना ही नहीं है। विक्रेता का कहना था कि जो बिल प्रस्तुत किया गया है, उस पर अंग्रेजी में हस्ताक्षर हैं, जबकि वो अंग्रेजी में हस्ताक्षर नहीं करता है।