पॉलिटिकल साइंस की छात्रा रहीं चारू सिन्हा को कश्मीर घाटी में अहम जिम्मेदारी

चारू सिन्हा 1996 बैच की तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में उन्हें सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की कमान सौंपी गई है। वो इस इंस्पेक्टर जनरल के पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला अफसर हैं। चारू सिन्हा बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ की कमान संभल चुकी हैं। वर्तमान में चारू सिन्हा तेलंगाना एसीबी की डायरेक्टर हैं। चारू ने हैदराबाद के सेंट फ्रांसिस कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य, इतिहास और पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन तथा हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। चारू के अनुसार वो कक्षा 8 के समय से ही देशभक्त हैं और पुलिस सेवा ज्वाइन करके पीछे यह सबसे बड़ा कारण था।