Class X और XII के board exams को लेकर CBSE का बड़ा ऐलान यूं देने होंगे बच्चों को पेपर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) के कक्षा 10 और 12 के बोर्ड एक्जाम (board exam) को लेकर बड़ी खबर आई है। सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड के एक्जाम ऑनलाइन नहीं होंगे, बल्कि हर साल की भांति बच्चों को लिखित परीक्षा ही देनी होगी।

कोरोना महामारी (corona) के करण 2020-21 का पूरा सत्र बिना स्कूल के जाता दिख रहा है। अधिकांश स्कूल ऑनलाइन क्लास ही चला पा रहे हैं। ऐसे में सबसे अधिक चिंतित कक्षा 10 और 12 में पढ़ने वाले बच्चे और उनके परिवार हैं। करियर में अहम भूमिका निभाने वाली इन दोनों कक्षाओं के मार्क्स आगे तक जोड़े जाते हैं।

कोरोना महामारी में कक्षाएं न चल पाने के कारण सीबीएसई ने इस साल पाठ्यक्रम को भी छोटा किया है। कुछ और छूट आगे मिल सकती हैं। अब सीबीएसई ने उन अफवाहों पर भी लगाम लगा दी है, जो लगातार ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर दौड़ रही थीं।