Hyderabad के 9वीं क्लास pass इस महा फर्जी army major की करतूतें आपको हैरान कर देंगी

नौवीं क्लास पास इस जालसाज की करतूतें सुनकर आप हैरान रह जाओगे। हैदराबाद पुलिस (Hyderabad police) के हत्थे चढ़े नकली आर्मी मेजर (fake army major) ने शादी (marriage) का झांसा देकर एक-दो नहीं बल्कि 17 युवतियों के परिवारों से 6.16 करोड़ (rs. 6.16 crore) रुपए हड़प लिए। हड़पे गए रुपयों से उसने हैदराबाद में घर, मर्सिडीज, महिंद्रा थार जीप और फॉर्चुनर जैसी महंगी गाड़ियां खरीदीं। जब वो 18 युवती को ठगने की तैयारी में था तो धर लिया गया।

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले का मुधावथ श्रीनु नाइक मात्र नौवीं क्लास तक पढ़ा है। साल 2002 में उसने गुंटूर के मेडिकल और हेल्थ ऑफिसर कार्यालय में कार्यरत युवती से शादी की थी। उसका बेटा और परिवार गुंटूर में ही रहता है। साल 2014 में वो हैदराबाद आ गया और जवाहर नगर की सैनिकपुरी में रहने लगा। उसने अपनी पत्नी को बताया कि उसकी सेना के कार्यालय में नौकरी लग गई है। धोखे से उसने पत्नी से 67 लाख रुपए भी ले लिए।

फिर हैदराबाद में मुधावथ ने एम. श्रीनिवास चौहान नाम से फर्जी आधार कार्ड और आर्मी का नकली आईडी कार्ड बनवाया। आधार कार्ड पर जन्मतिथि 1986 लिखवाई, जबकि उसका जन्म 1979 में हुआ है। फर्जी एम.टेक की डिग्री बनवाई। उसने आर्मी की ड्रेस खरीदी और युवतियों को फंसाना शुरू किया। वो फर्जी दस्तावेज दिखाकर परिवारों को विश्वास दिला देता था कि वो आर्मी में मेजर है। पिछले छह सालों में उसने 17 परिवारों को ठगा।

जिन परिवारों को नकली आर्मी मेजर ने ठगा उनमें तेलंगाना सचिवालय में कार्यरत एक अधिकारी भी शामिल है, जिसकी बेटी मेडिकल स्टूडेंट है। अधिकारी से इस ठग ने 56 लाख रुपए ले लिए। वारंगल जिले के एक परिवार से 2 करोड़ ले लिए, जबकि ठगी का शिकार हुई एक युवती तो आईआईटी, गोरखपुर से पढ़ी हुई है। इस युवती ने नाइक की चोरी पकड़ ली थी, लेकिन फिर भी वो उसका विश्वास हासिल कर 76 लाख रुपए ठगने में सफल रहा था।

पुलिस को इस ठग से नकली पिस्टल, तीन जोड़ी आर्मी यूनिफॉर्म, आर्मी कैप, आर्मी के बैज, फर्जी आर्मी आईडी कार्ड, आर्मी ड्रेस में दो फोटोग्राफ, फर्जी मास्टर डिग्री और दूसरे दस्तावेज मिले हैं। पुलिस ने इसके खिलाफ धोखाधड़ी में मुकादमा दर्द किया है।