कोरोना पर आपके हर सवाल का जवाब Scientoon से देगी Bye bye Corona

लो जी, कोरोना (corona) पर दुनिया (world) की पहली साइंटून (Scientoon) किताब (book) बाय-बाय कोरोना (bye-bye corona) आ गई है। 13 चैप्टर्स की किताब में कोरोना वायरस की डिटेल इनफॉर्मेशन साइंस कार्टून्स के जरिए दी गई है। किताब में कोरोना लक्षणों, इनकी रोकथाम और सावधानियों का साइंटून्स के माध्यम से रोचक चित्रण किया गया है। वेबसाइट scientoon.com पर अन्य बहुत-से विषयों से जुड़े साइंस कार्टून्स देखे जा सकते हैं। साइंटून्स में भारत दुनिया में टॉप पर है। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ में किताब का विमोचन किया।

प्रसिद्ध साइंटूनिस्ट प्रदीप के. श्रीवास्तव ने बाय-बाय कोरोना को लिखा है। लखनऊ स्थित सीएसआईआर-सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट में वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक के पद पर रहे प्रदीप के. श्रीवास्तव ने बताया, इस किताब का मूल उद्देश्य लोगों को आकर्षक तरीके से कोरोना से अवगत कराना है। मैंने कुछ साइंटून्स तैयार किए और उन्हें अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था।

श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ. नकुल पाराशर (निदेशक, विज्ञान प्रसार) ने उन्हें देखा और कोरोना वायरस पर साइंटून्स की किताब विकसित करने का विचार दिया। मैंने शुरू में 50 पृष्ठों की किताब की योजना बनाई थी, क्योंकि मैं इस परियोजना पर अकेले काम कर रहा था, लेकिन विषय की व्यापकता का एहसास होने के बाद, मैंने दूसरे लोगों से योगदान लेने का फैसला किया। इस तरह 220 पेज की किताब तैयार हुई है।

यह किताब अब ब्राजील के साओ पॉलो में आयोजित कार्यक्रम में भी ब्राजील इंडिया नेटवर्क द्वारा विमोचित की जाएगी। ब्राजील में बोली जाने वाली पुर्तगाली भाषा में इस पुस्तक के प्रकाशन की योजना है।

बाय-बाय कोरोना का 3D संस्करण लाने की भी तैयारी है, ताकि बोलते हुए साइंटून्स को विभिन्न भाषाओं में भारत और विदेशों में पहुंचाया जा सके। इसका उपयोग कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया भर में जागरुकता के प्रसार के लिए किया जा सके।