संकरी गलियों से बीमारों को अस्पताल पहुंचाने की टेंशन खत्म, राजस्थान में बाइक एंबुलेंस शुरू

जयपुर में बाइक एंबुलेंस का शुभारंभ करते चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा।

राजस्थान के शहरों में संकरी गलियों और भीड़ भरे स्थानों से मरीजों को तत्काल अस्पताल लाने की टेंशन से मुक्ति मिलने वाली है। जयपुर, अजमेर और जोधपुर में बाइक एंबुलेंस (Bike Ambulance) की शुरुआत की जा रही है। बुधवार को Bike Ambulance का शुभारंभ करते हुए राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Dr.Raghu Sharma) ने कहा कि योजना सफल होने पर पूरे प्रदेश में इसकी शुरुआत करने पर काम किया जाएगा।

डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि हीरो मोटकॉर्प की ओर से सीएसआर एक्टिविटी के तहत राज्य सरकार को पांच Bike Ambulance भेंट की गई हैं। Bike Ambulance को ट्रेन्ड नर्सिंग स्टाफ ही लेकर घटनास्थल पर चला जाएगा। Bike Ambulance में फर्स्ट एड बॉक्स, ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम और छह फीट का स्पेस मरीज के लेटने के लिए है। यह Bike Ambulance जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा को सौंप दी हैं। यह Bike Ambulance गुरुवार से ही शहर में काम करना शुरू कर देंगी।