कोरोना के बढ़ते संकट के बीच पिंकसिटी के राजापार्क व्यापार मंडल ने लिए सराहनीय निर्णय

रात में जगमगाती राजापार्क की दुकानें।

पिंकसिटी जयपुर में फर्नीचर, गारमेंट, फूडिंग के लिए मशहूर राजापार्क बाजार की दुकानों में बिना मास्क एंट्री नहीं मिलेगी। शहर में कोरोना के बढ़ते केसों के बाद राजापार्क क्षेत्र के प्रमुख व्यापारियों की मीटिंग के बाद राजापार्क व्यापार मंडल ने यह निर्णय लिया।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि नैय्यर के अनुसार राजापार्क के सभी प्रतिष्ठान अब रोजाना रात ठीक 8:00 बजे बंद कर दिए जाएंगे। रविवार को पूरा बाजार बंद रहेगा। किसी भी दुकान में स्टाफ या ग्राहक को बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नैय्यर ने कहा कि प्रत्येक दुकानदार को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपनी दुकान को सेनेटाइज करवाना होगा। छह फीट की दूरी का पालन करना होगा।

जयपुर शहर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर का कोई ऐसा इलाका नहीं बचा है, जहां से रोजाना केस न आ रहे हों। अस्पतालों में बैड कम पड़ रहे हैं, इसलिए लोगों को स्वयं सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। राजापार्क व्यापार मंडल के यह निर्णय काबिल-ए-तारीफ हैं। उम्मीद है कि शहर के अन्य व्यापार मंडल भी जल्द ऐसे ही फैसले लेंगे।