corona काल में बिना mask के बारात लेकर निकले थे दूल्हे राजा फिर जो हुआ उसे जीवन भर रखेंगे याद

जयपुर में बिना मास्क लगाए इसी दूल्हे का काटा गया चालान।

बारात लेकर निकले दूल्हे राजा को मास्क (mask) नहीं लगाना भारी पड़ गया। जयपुर (jaipur) के विश्वकर्मा क्षेत्र में सोमवार शाम पुलिस ने दूल्हे का मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपए का चालान काट डाला। राजस्थान (rajasthan) में बढ़ते कोरोना (corona) केसों के बीच पुलिस की यह सख्ती चर्चा का विषय बन गई है। सोमवार को भी राज्य में 3232 पॉजिटिव केस आए, जबकि 18 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जयपुर में सर्वाधिक 599 केस दर्ज हुए हैं।

जयपुर, जोधपुर, कोटा समेत कई शहरों में कोरोना के कारण रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। शादी में 100 मेहमानों की ही परमिशन दी गई है। अफसरों की टीम बनाई गई है, जो शादी समारोह में औचक निरीक्षण कर मेहमान तक गिन सकती है। 100 से ज्यादा मेहमान मिलने पर 25,000 रुपए का जुर्माना भी वसूला जा रहा है।

राज्य में मास्क को अनिवार्य किया गया है और मास्क न लगाने वालों से 500 रुपए जुर्माना वसूला जा रहा है। शहरों में बैरिकेट्स लगाकर पुलिस चेकिंग कर रही है। मास्क न लगाने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है। रात्रि आठ बजे ही बाजारों को बंद कराया जा रहा है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा (dr. raghu Sharma) भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सुबह उन्होंने ट्वीट करके अपने पॉजिटिव आने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, कोरोना के शुरुआती लक्षण आने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।