Corona virus से लड़ने के लिए आ रहा नया mask याद दिला देगा आपको पुराने दिन

वीडियो इमेज।

दो गज की दूरी, मास्क (mask) है जरूरी। यह लाइनें आपके कानों में गूंजती रहती हैं। आप जब घर से बाहर कदम रखते हैं तो लोगों के चेहरों पर तरह-तरह के मास्क लगे देखते हैं। डिजाइनर मास्क से लेकर सादा कपड़े के मास्क लगाए लोग घूम रहे हैं। अब ऐसा मास्क आने वाला है, जो आपको पुराने दिनों में लौटा सकता है। सोशल मीडिया (social media) पर वीडियो वायरल (video viral) हो रहा यह मास्क नाक के नथुनों (nose nasal) में फिक्स हो जाता है। उद्योगपति हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने टि्वटर (twitter) पर इस मास्क का वीडियो शेयर किया है।

गोयनका की पोस्ट पर ढेरों प्रतिक्रिया आ रही हैं। कुछ लोग इस मास्क की आलोचना कर रहे हैं तो कुछ ने ज्ञान दिया है कि कोरोना (corona) में मुंह भी ढंकने की जरूरत है।

गोयनका ने भी अपने ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि प्रदूषण से बचने के लिए अच्छा है। वैसे एक कमेंट में कहा गया कि आपदा में अवसर खोजने के लिए धन्यवाद। गोयनका के ट्वीट को 1800 से ज्यादा लाइक, 332 रि-ट्वीट मिल चुके हैं।

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (anand Mahindra) की तरह हर्ष गोयनका भी सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं। वो कई विषयों में अपने विचार रखने के अलावा कई रोचक पोस्ट भी करते हैं।