कोरोना के खिलाफ जयपुर व्यापार महासंघ बाजारों में, संदेश 6 फीट की दूरी, मास्क जरूरी

जयपुर व्यापार महासंघ के जागरुकता अभियान के पोस्टर का विमोचन करते अधिकारी, व्यापारी।

जयपुर व्यापार महासंघ ने बुधवार को शहर के सभी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग अवेयरनेस प्रोग्राम अभियान शुरू किया। महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि अभियान में  ग्राहकों, दुकानदारों और नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जानकारी दी जा रही है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी लोग मास्क पहनें और हाथ सेनीटाइज करें। छह फीट की दूरी की पालना करें। गोयल ने बताया कि सभी बाजारों में कार्यक्रम 18 सितंबर तक जागरुकता अभियान चलेगा।

महासंघ के महामंत्री सुरेंद्र बज ने बताया कि अवेयरनेस कार्यक्रम का शुभारंभ पांच बत्ती एम.आई रोड पर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा, लोकबंधु, सीईओ जयपुर हेरिटेज नगर निगम और स्मार्ट सिटी के सानिध्य में हुआ। फ्री मास्क और सेनिटाइजर व्यापार महासंघ द्वारा बांटे गए।