Corona देश ने पार किया मील का नया पत्थर 10 months में कर दिए इतने test

फाइल फोटो

कोरोना (corona) को लेकर देश (india) ने नया मील का पत्थर पार कर लिया। देश में जनवरी से अब तक 9 करोड़ 90 हजार 122 कोरोना टेस्ट (test) पूरे हो गए हैं। यदि पिछले 24 घंटों (24 hours) की बात करें तो 11,45,015 टेस्ट हुए हैं। अच्छी खबर यह है कि 20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में पॉजिटिविटी दर (positivity rate) नेशनल एवरेज (national average) से कम है।

भारत ने लगातार नए मामलों की तुलना में अधिक रिकवरी दर दर्ज की है। एक्टिव केसों में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटों में 74,632 रोगी ठीक हुए हैं, जबकि 63,509 केस ही सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 730 रोगियों की मौत हुई है।

अभी तक कुल 63,01,927 रोगी ठीक हो चुके हैं। ठीक होने वाले केस और एक्टिव केस के बीच का अंतर 54,75,051 हो गया है। यह अंतर लगातार बढ़ रहा है। ठीक होने वाले नए केसों में से 79 फीसदी महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा और दिल्ली से हैं।

जनवरी में केवल एक लैब (lab) में कोरोना की जांच सुविधा देश में थी, लेकिन अब 1935 लैब्स, जिनमें 1135 सरकारी हैं, में टेस्ट हो रहे हैं। इनमें हर दिन 15 लाख से अधिक सैंपल्स का टेस्ट किया जा सकता है।