स्नेह फाउंडेशन के लाइव टॉक शो में डॉक्टर विजय पाठक ने दिए हेल्थी लाइफ के टिप्स

डॉ. विजय पाठक को स्मृति चिह्न देतीं स्नेह फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. स्नेहलता भारद्वाज। साथ हैं, सचिव राजेश भारद्वाज।

स्नेह फाउंडेशन के बैनर तले मशहूर हृदय विशेषज्ञ डॉ. विजय पाठक ने हेल्थ को लेकर लोगों को जागरूक किया। जयपुर में लाइव टॉक शो में स्नेह फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. स्नेहलता भारद्वाज ने डॉ. पाठक से कोरोना और हेल्थ से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। प्रीति शर्मा, मुक्तिका अहस्कर, नवीन कौशिक, सुनीता शर्मा, ऋषि भारद्वाज, सृष्टि भारद्वाज, कौशल झा, रेणु कसेरा आदि फाउंडेशन सदस्यों ने डॉ. पाठक से सवाल किए। डॉ. पाठक ने सवालों के सरल तरीके से जवाब भी दिए। उन्होंने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है। इसका ध्यान रखें। स्नेह फाउंडेशन के सचिव राजेश भारद्वाज ने डॉ. पाठक का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

स्नेह फाउंडेशन : स्नेह फाउंडेशन हमेशा जरूरतमंदों की मदद के साथ-साथ सामाजिक संदेश देकर लोगों को जागृत करता है। कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखते हुए स्नेह फाउंडेशन एक साथ 1 लाख से ज्यादा लोगों को सोशल मीडिया के जरिए जागरूक करने का काम कर रहा है।