Corona पर 106 दिन बाद देश को मिली बड़ी खबर आप भी जानकर हो जाएंगे खुश

मास्क लगाकर स्टैंड पर खड़े लोग। फाइल फोटो

कोरोना (corona) के खिलाफ देश (india) ने बुधवार को बड़ी उपलब्धि हासिल की। 106 दिनों के बाद पहली बार कोरोना के एक्टिव केस (active cases) 5 लाख से नीचे 4,94,657 पर आ गए हैं। 18 जुलाई को यह नंबर 4,96,988 था। जब दुनिया (world) के कई देशों में कोरोना के नए केस सामने आने के बाद यह गिरावट भारत के लिए और भी महत्‍वपूर्ण संकेत है। अच्छी बात यह है कि 27 स्टेट्स और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के एक्टिव केस 20,000 से कम है। केवल 8 राज्‍यों और संघ शासित प्रदेशों में कोरोना के 20,000 से अधिक केस हैं। केवल महाराष्‍ट्र और केरल में कोरोना के सक्रिय मामले 50,000 से अधिक हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,281 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसी अवधि में 50,326 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। यह लगातार 39वां दिन है, जब कोरोना के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या अधिक देखी गई है।

कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 80 लाख को पार कर गई है और 11 नवंबर तक ऐसे मरीजों की कुल संख्‍या 80,13,783 है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों और सक्रिय मामलों के बीच का अंतर बढ़कर 75,19,126 हो चुका है। देश की रिकवरी दर बढ़कर 92.79 प्रतिशत हो गई है। देश ने कोरोना जांच के क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल की है। कोरोना की कुल जांच का आंकड़ा 12 करोड़ से अधिक हो गया है। पिछले 24 घंटों में देश में 11,53,294 परीक्षण किए गए हैं।