जयपुर में DN Classes ने निकाली कोरोना जागरुकता रैली 250 स्टूडेंट्स ने बताई सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अहमियत

जयपुर (jaipur) में रामगढ़ मोड़ स्थित डी.एन. क्लासेज (DN Classes) की ओर से कोरोना जागरुकता रैली निकाली गई। रामगढ़ मोड़ चौराहे से पीसीसी सदस्य रोहित जोशी ने मास्क बांट कर रैली प्रारंभ कराई। डी.एन. क्लासेज के निदेशक देवकीनंदन शर्मा ने बताया कि रैली के माध्यम से आमजन को बताया गया कि कोरोना अभी गया नहीं है। इसका प्रभाव अलग- अलग रूप में बढ़ता जा रहा है। विशेषज्ञों ने भी हमें कोरोना की तीसरी लहर से बचकर रहने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करने की सलाह दी है।

पीसीसी सदस्य रोहित जोशी ने कहा कि सभी को सरकार द्वारा लागू कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करनी चाहिए। रैली में क्लासेज के 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी बच्चों को मास्क बांटे गए। रैली में भूपेंद्र मीना (पार्षद) राजेश मीना खन्ना, छोटू पंचोली,बाबू लाल गुर्जर, आशीष शर्मा, दिनेश शर्मा,जावेद सेठी, बबलू भाई आदि शामिल हुए।