कोरोना से घबराएं नहीं, अब तक खतरनाक वायरस को मात दे चुके हैं 32.5 लाख भारतीय

बच्चे का तापमान चेक करता स्वास्थ्यकर्मी। (फोटो साभार - पीटीआई)

कोरोना संक्रमितों के आंकड़े रोज डरा रहे हैं, लेकिन तस्वीर का दूसरा पहलू भी है। देश में 42.04 लाख संक्रमितों में से 32.5 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसका सीधा सा अर्थ है कि 137 करोड़ भारतीयों में से केवल 10 लाख संक्रमित हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 69,564 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई यानी सही होने वालों की संख्या 77.31 प्रतिशत पर पहुंच गई। कोरोना से मरने वालों की दर भी घटते हुए सोमवार को 1.70 प्रतिशत पर आ गई। सोमवार तक 4,95,51,507 सैंपल टेस्ट किए जा चुके थे।

वैसे, देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में से 60 प्रतिशत अकेले पांच राज्यों में हैं। इनमें 21.6 प्रतिशत मामलों के साथ महाराष्ट्र शीर्ष पर है। 11.8% के साथ आंध्र प्रदेश, 11.0% के साथ तमिलनाडु, 9.5% के साथ कर्नाटक और 6.3% के साथ उत्तर प्रदेश क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों का सबसे ज्यादा 26.76 प्रतिशत भी महाराष्ट्र में ही है। 11.30% के साथ आंध्र प्रदेश, 11.25% के साथ कर्नाटक, 6.98% के साथ उत्तर प्रदेश और 5.83% के साथ तमिलनाडु का स्थान है। कुल सक्रिय मामलों का अकेले 62 प्रतिशत इन पांच राज्यों में है।