Kangana ranaut ने किससे तुलना पर इस मुख्यमंत्री के लिए लिखा कहां राजा भोज कहां गंगू तेली

फिल्म तेजस के एक सीन में कंगना रनौत।

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra govt) के खिलाफ बॉलीवुड (bollywood) अभिनेत्री कंगना रनौत (kangana ranaut) एक कदम भी पीछे खींचने को तैयार नहीं हैं। ताजा उदाहरण अर्णब गोस्वामी (arnab goswami) के चैनल रिपब्लिक (republic) पर महाराष्ट्र सरकार की ओर से एफआईआर (FIR) दर्ज कराने का है। कंगना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav Thackeray) पर इशारों-इशारों में तीखा प्रहार किया।

अर्णब गोस्वामी और उनकी संपादकीय टीम के 1000 पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज होने पर दिल्ली के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने एक ट्वीट किया। श्रीवास्तव ने लिखा, कल्पना कीजिए कि उद्धव ठाकरे की तरह मोदी (modi) भी गुजरात (gujrat) से दिल्ली (delhi) तक अपना विरोध करने वाले पत्रकारों के खिलाफ FIR करवानी शुरू कर देते तो लुटियंस दिल्ली की पूरी पत्रकार बिरादरी जेल में होती।

इसी ट्वीट के जवाब में कंगना ने लिखा, कहां राजा भोज कहां गंगू तेली, महाराष्ट्र के पप्पूप्रो की स्वनिर्मित महान नेता से क्या तुलना करना, जो अपने पिता के सिद्धांतों को सत्ता के लिए बेच दे वो किसी के अधिकारों और उनकी भावनाओं को क्या समझेगा, धितकार है ऐसी सरकार पे जो पत्रकारों पे अत्याचार करे।

21 अक्टूबर को जब मुंबई पुलिस ने कंगना और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ समन जारी किया था, तब भी कंगना ने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा था, जुनूनी पैंग्विन सेना… महाराष्ट्र के पप्पूप्रो, बहुत याद आती है क-क-क-क-क-कंगना, कोई बात नहीं जल्दी आ जाऊंगी…

इनदिनों कंगना हिमाचल प्रदेश में अपने पुश्तैनी घर पर हैं। वहां उनके भाई करण और अक्षत की शादी हुई है। कंगना शादी समारोह में इंजॉय कर रही हैं, लेकिन जल्द ही वो मुंबई का रुख कर सकती हैं।