एक्ट्रेस Chitrangda Singh का बड़ा खुलासा एक कारण से हुईं भेदभाव का शिकार

मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह (Chitrangda Singh) को अपनी संवाली त्वचा (dusky complexion) के कारण भेदभाव का शिकार होना पड़ा था। पिछले दिनों चित्रांगदा ने स्वयं इस बात का खुलासा किया। संवाले रंग के कारण उन्हें मॉडली के काम गंवाने पड़े थे।  

पिछले दिनों चित्रांगदा ने इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram story) में लिखा कि ब्राउन एंड हैप्पी (brown and happy)। हाल में एक इंटरव्यू में चित्रांगदा ने कहा कि त्वचा के रंग को लेकर भेदभाव आज भी मौजूद है। चित्रांगदा ने यह भी कहा कि मैं महसूस कर सकती हूं कि संवाले रंग के साथ जीवन क्या होता है। लोग सीधा आपके मुंह पर कुछ नहीं कहते हैं, लेकिन आप चीजों को महसूस कर सकते हैं। उत्तर भारत में बड़ा होने के दौरान मैंने इन चीजों से गुजरी हूं।

मुंबई (Mumbai) शिफ्ट होने से पहले चित्रांगदा का जीवन राजस्थान (rajasthan), उत्तर प्रदेश (up) और दिल्ली (delhi) में बीता था। अपने मॉडली करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए चित्रांगदा ने कहा कि मुझे याद है, शुरुआत में एक मॉडलिंग असाइनमेंट मुझे संवाले रंग के कारण गंवाना पड़ा था। हालांकि, मैं खुशकिस्मत थी कि मुझे उसके बाद गुलजार साहब के साथ काम करने का मौका मिल गया। तब मैंने जाना कि हर कोई गोरे रंग के पीछे नहीं जा रहा है।

चित्रांगदा का जन्म राजस्थान के शहर जोधपुर में हुआ। उनके पिता भारतीय सेना में कर्नल थे। चित्रांगदा ने अक्षय कुमार, सैफ अली खान के साथ फिल्में की हैं। वैसे उनका ज्यादा करियर मॉडलिंग का रहा है।