Bollywood दस साल तक वर्जिन जैसे डायलॉग्स के बिना release हुई film khaali peeli

फिल्म खाली पीली का एक सीन।

बॉलीवुड (bollywood) में नेपोटिज्म (Nepotism) के हंगामे के बीच स्टार किड्स ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म खाली पीली (khaali peeli) रिलीज (release) हो गई है। वैसे तो फिल्म पिछले साल सितंबर में तैयार हो गई थी और इसे 22 जून 2020 को रिलीज होना था, लेकिन कोरोना (corona) के कारण यह अटक गई। इसे ओटीटी (OTT) पर रिलीज किया गया है।

खाली पीली के निर्देशक मकबूल खान की डेब्यू फिल्म है। इसे बंबईया मसाला फिल्म भी कह सकते हैं। फिल्म में लड़का (ईशान) और लड़की (अनन्या) मिलते हैं और बड़ी परेशानी में घिरने के बाद फरार हो जाते हैं। जैसा की ट्रेलर में दिख रहा है, ईशान टैक्सी ड्राइवर तो अनन्या पैसेंजर बनी हैं। पूरी फिल्म मुंबई पर आधारित है।

फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाई है। गालियों के अलावा फिल्म से वर्जिनिटी के जिक्र वाले सीन्स, अनन्या के किरदार को गंदी नजर से देखना, आइटम शब्द के अलाव तहस नहस गाने के सीन्स को कतर दिया गया है। दस साल तक वर्जिन रहा, होल्ड करके बैठा था, वर्जिन ब्रह्मचारी, हरामी, नल्ला है तू, फट्टू है, जैसा डायलॉग्स को भी हटाया गया है।