आखिर क्यों Actor Anil Kapoor ने Indian Airforce से मांगी माफी जानें क्या है पूरा मामला

फिल्म AKvsAK के ट्रेलर में वायुसेना अफसर की ड्रेस में अनिल कपूर।

नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने जा रही फिल्म AKvsAK के ट्रेलर पर भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) की आपत्ति के बाद एक्टर अनिल कपूर (Actor Anil Kapoor) ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है। अब अनिल कपूर सफाई दे रहे हैं कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था, लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर सेना की छवि को धूमिल करने वाले दृश्य फिल्म में डाले ही क्यों और जैसा अनिल कपूर कह रहे हैं कि यह फिल्म की मांग थी, क्योंकि फिल्म में उनका किरदार एक भारतीय वायुसेना अफसर का है, जिसकी बेटी का अपहरण हो जाता है, उसी से दुःखी पिता की भावनाएं सीन में हैं। फिर वही सवाल, ट्रेलर में इसी सीन को क्या जानबूझकर नहीं लिया गया, क्योंकि बैठे-बिठाए फिल्म चर्चा में आ जाएगी।   

फिल्म AKvsAK के ट्रेलर में डायरेक्टर अनुराग कश्यप (anurag kashyap) और अनिल कपूर दिख रहे हैं। अनिल कपूर ने भारतीय वायुसेना अफसर की ड्रेस पहनी है। ट्रेलर में जो संवाद हैं, वो असंसदीय हैं। खुद अनिल कपूर ने अपनी माफी में असंसदीय भाषा की इस बात को कबूल किया है। फिल्म के ट्रेलर पर भारतीय वायुसेना ने आपत्ति जताते हुए इसे हटाने की मांग की है। भारतीय वायुसेना ने इसे लेकर ट्वीट (tweet) किया था। इस ट्वीट के चंद घंटों में यह माफी आ गई है।

अब देखना यह है कि फिल्म AKvsAK से यह सीन हटेंगे या नहीं या फिर फिल्मों को हिट कराने के लिए सभी निर्माता-निर्देशक जानबूझकर ऐसे हथकंडे अपनाते रहेंगे।