अरे ये क्या उद्योगपति anand Mahindra ने चेन से बंधी स्कार्पियो जैसी बता दी खुद की हालत

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (anand Mahindra) ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर लॉकडाउन (lockdown) को लेकर खुद की व्यथा साझा की। फोटो में स्कार्पियो गाड़ी को चेन लगाकर पेड़ से बांधा हुआ है। चेन पर ताला लटका है। महिंद्रा ने कमेंट लिखा, गाड़ी में हाईटेक लॉकिंग सिस्टम लगे हैं, लेकिन ताला लगी चेन गाड़ी के मालिक के स्वत्वात्मकता (possessiveness) को दर्शाती है। मैंने लॉकडाउन के दौरान कैसा महसूस किया, यह फोटो उसका नायाब उदाहरण है। हालांकि, इस सप्ताहांत (weekend) में चेन को ब्रेक करूंगा और बाहर निकलूंगा… (चेहरे पर मास्क के साथ)।

आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर कई लोगों ने रोचक कमेंट किए हैं। पंकज उपाध्याय नाम के अकाउंट से लिखा गया कि मेरी स्कार्पियो 3 जून 2020 को चोरी हो गई। मुझे अफसोस है कि मैंने इस तरह से उसकी सुरक्षा क्यों नहीं की, क्योंकि महिंद्रा स्कार्पियो के लॉकिंग सिस्टम को चोर बेकार कर दे रहे हैं।

भारतवर्ष नाम के अकाउंट से एक फोटो ट्वीट की गई, जिसमें कार पर मास्क लगा है।

आबिद अब्बासी नाम के अकाउंट से तो चेन से बंधे हाथी की फोटो डालकर लिखा गया कि हाथी की तरह हाथी जैसी ताकत वाली गाड़ी को हाथी की तरह चेन डालकर पेड़ से बांधा है।

आनंद महिंद्रा के ट्वीट को 5 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं। 150 से ज्यादा लोगों ने इसे रि-ट्वीट भी किया है।