Good news अब tribes के products मिलेंगे ऑनलाइन e-marketplace शुरू

ट्राइब्स इंडिया का ऑनलाइन बाजार। फोटो : टि्वटर

देश के ट्राइब्स (tribes) के बनाए प्रोडक्ट्स अब आप ऑनलाइन ले सकेंगे। 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती (mahatma Gandhi jyanti) पर ट्राइब्स इंडिया ई-मार्केटप्लेस (market.tribesindia.com) का ऑनलाइन उद्घाटन हुआ। देशभर के जनजातीय उद्यमों की उपज और हस्तशिल्प (crafts) कलाकृतियों का प्रदर्शन करने वाली, उन्हें अपने उत्पादों को सीधे बाजार में लाने में मदद करने वाली यह पथ प्रदर्शक पहल, जनजातीय, वाणिज्य के डिजिटलीकरण (digitalization) की दिशा में एक बड़ा कदम है।

केंद्रीय जनजातीय कार्यमंत्री अर्जुन मुंडा (arjun munda) ने ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए कहा, ‘भारत का सबसे बड़ा हस्तशि​ल्प और जैविक उत्पाद बाजार, ट्राइब्स इंडिया ई-मार्केट प्लेस, जनजातीय जीवन तथा आजीविका को बदलने की दिशा में एक और पथ प्रदर्शक पहल है। मुझे खुशी है कि महामारी से जनजातीय लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास के मुख्य उददेश्य को अब नए माहौल के अनुरूप नए तरीके से क्रियान्वित किया जा रहा है।

मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) के भारत को आत्मनिर्भर बनाने की परिकल्पना की दिशा में ट्राईफेड का यह एक नया कदम है।