states को पिछले साल august की तुलना में भारत सरकार से मिले 37,629 करोड़ रुपए कम

भारत सरकार (Indian govt) को अगस्त तक 3,77,306 करोड़ रुपए (बजट अनुमान 2020-21 की कुल प्राप्तियों की तुलना में 16.80 प्रतिशत) प्राप्त हुए, जिसमें 2,84,495 करोड़ रुपए की कर राजस्व (केंद्र को कुल), 86,147 करोड़ रुपए की गैर कर राजस्व और 6,664 करोड़ रुपए की गैर कर्ज पूंजी प्राप्तियां शामिल हैं। गैर कर्ज पूंजी प्राप्तियों में कर्ज (6,635 करोड़ रुपए) की वसूली और विनिवेश प्राप्तियां (29 करोड़ रुपए) शामिल हैं।

भारत सरकार द्वारा इस अवधि के दौरान कर के हिस्से के विचलन के रूप में राज्य सरकारों को 2,17,976 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए गए, जो बीते साल की तुलना में 37,629 करोड़ रुपए कम हैं।

भारत सरकार का कुल व्यय 12,47,653 करोड़ रुपए (बजट अनुमान 2020-21 का 41.01 प्रतिशत) रहा, जिसमें से 11,13,206 करोड़ रुपए राजस्व खाते से और 1,34,447 करोड़ रुपए पूंजी खाते से आया। कुल राजस्व व्यय में से 2,37,662 करोड़ रुपए ब्याज भुगतान और 1,30,700 करोड़ रुपए बड़ी सब्सिडियों में गया। (source : pib)