Clean & green energy पर 30 दिन जन जागरुकता फैलाएगा PCRA का अभियान saksham 2021

मंचासीन डॉ. एन.के. सिंह, कार्यकारी निदेशक पीसीआरए, शशि शंकर, सीएमडी, ओएनजीसी, तरुण कपूर, सचिव एमओपीएनजी और अध्यक्ष पीसीआरए, श्रीकांत माधव वैद्य, अध्यक्ष, आईओसीएल, नवनीत मोहन कोठारी, संयुक्त सचिव एमओपीएनजी, रमेश चंद्र बाग, राज्य स्तरीय समन्वयक दिल्ली।

पेट्रोलियम उत्पादों के उपभोक्ताओं में जागरुकता के लिए पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन (PCRA) ने शनिवार को एक महीने चलने वाले सक्षम 2021 (saksham) अभियान का शुभारंभ किया। इस मेगा इवेंट में छात्रों के लिए साइक्लोथॉन, पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता, गृहणियों के लिए कार्यशालाओं के साथ ड्राइवर, किसान और औद्योगिक श्रमिकों के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे। ऊर्जा संरक्षण की गतिविधियों और स्वच्छ ईंधन के विकल्पों की उपलब्धता के विषय में देशभर में जागरुकता फैलाई जाएगी।

नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित समारोह का उद्घाटन पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (petroleum and natural gas ministry) के सचिव तरुण कपूर ने किया। उन्होंने ईंधन की खपत को कम करने और गैस, हाइड्रोजन, बिजली सहित स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों की ओर बढ़ने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया, सक्षम अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता को स्वच्छ ईंधन के विकल्पों को अपनाने को लेकर प्रोत्साहित करना है। स्वच्छ ईंधन का उपयोग स्वस्थ पर्यावरण और राष्ट्र के समग्र विकास के साथ-साथ सभी नागरिकों के लिए भी बेहतर जीवन सुनिश्चित करेगा।

पीसीआरए के कार्यकारी निदेशक डॉ. एन.के. सिंह ने कहा कि कोरोना संकटकाल को देखते हुए हम ऑनलाइन आयोजनों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल सक्षम अभियान के तहत 47,000 ईवेंट देखे गए और इस साल हम और बेहतर करने के लिए प्रयासरत हैं।

ऊर्जा संरक्षण पर जोर देने और सक्षम गतिविधियों के आयोजन के अपने प्रयासों में ऑयल पीएसयू और अन्य राज्य निकायों को प्रोत्साहित करने के लिए पीसीआरए ने श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किए। राज्य स्तरीय समन्वयकों में एसएलसी तमिलनाडु और पुडुचेरी (बड़ा राज्य) और चंडीगढ़ (छोटा राज्य) शामिल हैं। अपस्ट्रीम कंपनियों की श्रेणी में ओएनजीसी को पुरस्कार मिला, जबकि आईओसीएल को सर्वश्रेष्ठ समग्र प्रदर्शन के लिए पुरस्कार मिला।

राज्य परिवहन उपक्रम की श्रेणियों के तहत पुरस्कार भी मिले। इनमें बेंगलूरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्प, तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्प, बेस्ट मुंबई, पीईपीएसयू रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्प पटियाला, पुणे महानगर परिवाहन महामंडल लिमिटेड और जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड भी शामिल हैं। भारत ओमान रिफाइनरी लिमिटेड को पीएटी साइकिल 2 रिफाइनरियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार मिला

वर्षों से पीसीआरए विभिन्न क्षेत्रों में ऊर्जा बेहतर उपयोग और संरक्षण को बढ़ावा देने में सबसे आगे रहा है। नागरिकों को ऊर्जा के क्लीन और ग्रीन विकल्पों को अपनाने की आवश्यकता को लेकर संवेदनशील बनाने की दिशा में काम कर रहा है। एमओपीएनजी, ऑयल और गैस कंपनियों के साथ पीसीआरए के अधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।

9 करोड़ लोग जुड़े थे सक्षम से

सक्षम अभियान के पिछले साल के संस्करण में 1.48 करोड़ से अधिक स्कूली बच्चों ने पीसीआरए की प्रमुख राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जो छात्रों के बीच ईंधन संरक्षण, ऊर्जा का सही उपयोग और पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण संदेश का प्रसार करने के लिए आयोजित की गईं थीं। देशभर के लगभग 47 हजार कार्यक्रमों के माध्यम से 9 करोड़ लोग सीधे जुड़े थे।

25 शहरों में पाइप्ड गैस पर पकेगा खाना

25 सीजीडी शहरों में पाइप्ड गैस का अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित करने और पीएनजी स्टोव को बढ़ावा देने के लिए के लिए पीसीआरए ने एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। नया स्टोव भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून द्वारा विकसित किया गया है और इससे लगभग 25-30 प्रतिशत ऊर्जा की बचत होती है।