Power of BRO देश को एक साथ मिले 44 strategically important bridge

सीमा सड़क संगठन (border road organization) यानी BRO की power दिखी। वेस्ट, नार्थ और नार्थ-ईस्ट बार्डर के करीब संवेदनशील क्षेत्रों (sensitive areas) में BRO के बनाए 44 स्थाई पुलों (permanent bridge) को रक्षामंत्री (defence minister) राजनाथ सिंह (rajnath singh) ने राष्ट्र (nation) को समर्पित किया। ये पुल रणनीतिक महत्व (strategically important) के हैं और दूरदराज के क्षेत्रों को कनेक्टिविटी (connectivity) प्रदान करते हैं। रक्षा मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में 450 मीटर लंबी नेचिपु सुरंग की आधारशिला रखी। राजनाथ सिंह ने कहा, सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने में अपनी भूमिका के लिए BRO की सराहना की।

BRO के DG Lt. General हरपाल सिंह ने बताया, 30 मीटर से लेकर 484 मीटर तक के 44 पुल जम्मू-कश्मीर (10), लद्दाख (08), हिमाचल प्रदेश (02), पंजाब (04), उत्तराखंड (08), अरुणाचल प्रदेश (08) और सिक्किम (04) में स्थित हैं। BRO ने पिछले साल 28 प्रमुख पुलों को पूरा करके पुलों के निर्माण पर विशेष जोर दिया है, जबकि इस वर्ष 102 प्रमुख पुलों का निर्माण पूरा किया जा रहा है। इनमें से 54 पुल पहले ही पूरे हो चुके हैं।

राजनाथ सिंह ने बताया कि BRO का annual budget 2008-2016 के बीच 3,300 करोड़ से बढ़कर 4,600 करोड़ हो गया। 2020-21 में यह धनराशि 11,000 करोड़ से भी अधिक हो गई। कोरोना के बावजूद इस बजट में कोई कमी नहीं की गई। सरकार ने BRO के इंजीनियरों और श्रमिकों को उच्च ऊंचाई वाले कपड़े के प्रावधान किए हैं।