Modi ka masterstroke घर बैठे मिलेगी चौराहे वाले पप्पू भईया की चाट की delivery

प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना (corona) के डर से आप घर में कैद हैं, पर चौहारे पर खड़े पप्पू (pappu) चाट वाले की टिक्की का मजा घर पर बैठे-बैठे लेना चाहते हैं तो थोड़ा रुकिए। जल्द स्विगी (swiggy) के डिलीवरी ब्वॉय (delivery boy) आपके घर पप्पू की टिक्की लेकर आते दिखाई देंगे। स्ट्रीट फूड वेंडर्स (street food venders) को ज्यादा से ज्यादा ग्राहक (customer) उपलब्ध कराने के लिए मोदी सरकार (modi govt) ने स्विगी के साथ समझौता (agreement) किया है।

शुरुआत में 5 cities अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, इंदौर और वाराणसी के 250 स्ट्रीट वेंडर्स को इस योजना में शामिल किया जाएगा। स्ट्रीट वेंडर्स को पैन कार्ड और FSSAI रजिस्ट्रेशन कराना होगा। स्विगी एप पर मैन्यू डिजिटाइजेशन, प्राइज सेटिंग, हाईजिन, पैकिंग आदि की ट्रेनिंग लेनी होगी। धीरे-धीरे देश के अन्य शहरों में इस योजना को लागू किया जाएगा।

PM स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना 1 जून, 2020 से चल रही है। कोरोना महामारी के कारण देशबंदी से प्रभावित स्ट्रीट वेंडर्स के लिए इसे शुरू किया गया है। सरकार ने 50 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को फायदा देने का टारगेट रखा है। PM स्वनिधि योजना के तहत 04 अक्टूबर, 2020 तक 20 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स की लोन एप्लिकेशन मिली हैं। 7.5 लाख से अधिक एप्लिकेशन मंजूर की जा चुकी हैं। 2.4 लाख से अधिक वेंडर्स को 10-10 हजार का लोन दिया भी जा चुका है।