Lucknow किसानों की अपनी मासिक पत्रिका किसान सरोकार हुई launch बनेगी अन्नदाता की आवाज

लखनऊ (lucknow) में किसानों की बहुप्रतीक्षित अपनी मासिक पत्रिका “किसान सरोकार” (kisan sarokar) के डिजिटल एडिशन की लांचिंग हो गई। पत्रिका का प्रिंट एडिशन भी अगले तीन-चार दिनों में ही बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। पत्रिका के मुख्य संपादक विनोद सिंह ने बताया कि जैसा आप सब देख रहे हैं, देश में दिन प्रतिदिन किसानों के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं और राजनीतिक दलों द्वारा उन्हें सिर्फ एक वोट बैंक से ज़्यादा कभी नहीं समझा गया। इसका एक प्रमुख कारण देश में उनकी अपनी कोई आवाज का ना होना है। यह पत्रिका किसानों की अपनी आवाज बनेगी।

पत्रिका के संपादक अखंड प्रताप सिंह ने कहा, अरसे से हिंदी भाषा में किसानों की अपनी एक स्तरीय पत्रिका का अभाव महसूस किया जा रहा था। इसी कमी को पूरा करने के लिए “किसान मंच” ने इस 52 पृष्ठ की शानदार कटेंट वाली सम्पूर्ण रंगीन मासिक पत्रिका “किसान सरोकार” का शुभारंभ किया है। ये पत्रिका किसानों की अपनी आवाज बनकर उनके हितों की न सिर्फ लड़ाई लड़ेगी, बल्कि उनको अपना सम्मानजनक हक भी दिलवाएगी।

अन्नदाता के लिए इतने बड़े मिशन की शुरुआत पर “किसान सरोकार” टीम को देश भर से बधाइयां और इसकी सफलता की शुभकामनाएं मिल रही हैं।